मांडलगढ़ । पुलिस ने हाईवे पर हुई लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3,000 रुपये और एक मोबाइल बरामद किया है।
थानाप्रभारी घनश्याम मीणा ने बताया की बीती 12 अक्टूबर को ऊंकार पूरी, निवासी तम्बोलिया भैसरोड़गढ़, अपने ट्रक से पत्थर लेकर भीलवाडा जा रहा था । इसी दौरान रात 11.30 बजे खेडा पेट्रोल पंप से आगे गाड़ी खराब होने के कारण उसने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और गाड़ी के अंदर ही सो गया । उसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति आए और गाड़ी का फाटक खींचकर अंदर घुस गए। उन्होंने पूरी के साथ मारपीट की और उसके सिर पर चोट मार दी । आरोपियों ने पीड़ित की जेब से 5,320 रुपये और उसका मोबाइल लूट लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मांडलगढ़ पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाली और सुचनाएँ एकत्रित करते हुए आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने गोविन्द मीणा (33 वर्ष), शैतान सिंह (28 वर्ष) और रामलाल मीणा (22 वर्ष), सभी रात्याखेडा थाना मांडलगढ़ निवासी को गिरफ्तार किया है और लूट का माल 3,000 रुपये तथा मोबाइल बरामद किया।
पुलिस टीम में मांडलगढ़ थाना के प्रभारी घनश्याम मीणा, सउनि रामसिंह, सउनि रामलाल, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह, कांस्टेबल गोपाल, हाकिम सिंह, भंवरलाल, अशोक और सुरेंद्र शामिल रहे ।
