अम्बालाल बने आरएलपी के जहाजपुर विधानसभा के बीएलए

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र के बी एल ए प्रथम की नियुक्तियां की गई, जिसमें जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से अंबालाल ( जाजड़ा ) जाट को नियुक्त किया गया । आरएलपी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी एडवोकेट शंकर लाल नारोलिया द्वारा नियुक्ति की गई । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के द्वारा किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से अनाधिकृत रूप से नही हटाया जाये, साथ ही मतदाता से मतदान की दूरी 2 किलोमीटर से ज्यादा ना हो,

इन चीजों का विषय ध्यान रखने, बीएलओ द्वारा मनमर्जी करता है तथा विधान के अनुसार कार्य नही करता तो, उसकी सूचना तुरंत प्रभाव से निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र व जिला निर्वाचन अधिकारी को अपनी शिकायत दर्ज करवायेंगे साथी पार्टी कार्यालय में सूचना करने के लिए बूथ लेवल एजेंट – प्रथम पद पर नियुक्त किया गया । जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से बूथ लेवल एजेंट – प्रथम पद पर बनकाखेड़ा निवासी अम्बालाल ( जाजड़ा ) जाट को नियुक्त किया गया । जाजड़ा की नियुक्ति पर शुभचिंतक व परिचित बधाई दे रहे हैं ।।