सीताकुंड में मिला नवजात अब सुरक्षित, बाल कल्याण समिति ने संरक्षण में लेकर शिशुगृह भेजा

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। मानवता को झकझोर देने वाली घटना के बाद अब राहत की खबर है। मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सीताकुंड के पास बीते माह लावारिस अवस्था में मिले नवजात शिशु को बाल कल्याण समिति ने संरक्षण में लेकर सुरक्षित रूप से राजकीय शिशुगृह में प्रवेशित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, नवजात शिशु के मिलने की सूचना पर बाल कल्याण समिति की टीम तुरंत सक्रिय हुई और शिशु को अपने संरक्षण में लेकर जिला अस्पताल महात्मा गांधी में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर इंद्रा सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकीय टिम ने तत्परता से शिशु का उपचार किया। चिकित्साधीक्षक ने शिशु के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की पुष्टि की।


इसके बाद बाल कल्याण समिति ने आवश्यक औपचारिकताओं के साथ निर्देश जारी किए कि नवजात को पालड़ी स्थित राजकीय शिशुगृह में स्थानांतरित किया जाए। बुधवार को समिति की अध्यक्ष चंद्रकला ओझा, सदस्य विनोद राव, डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति में शिशु को अस्पताल से शिशुगृह के अधीक्षक को विधिवत सुपुर्द किया गया।

समिति ने कहा कि नवजात को अब संपूर्ण देखरेख और सुरक्षा के वातावरण में रखा जाएगा। समिति ने आमजन से अपील की है कि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचना दें, ताकि किसी मासूम का जीवन खतरे में न पड़े।