सावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, चालक फरार

BHILWARA
Spread the love

मालियों का नयागांव मार्ग पर चल रही गश्त के दौरान पकड़ी गई बजरी

सावर (अजमेर)। दिलखुश मोटिस

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर सावर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की। कार्रवाई मालियों का नयागांव से माधोपुरा मार्ग पर गश्त के दौरान की गई।

जैसे ही पुलिस वाहन सामने पहुंचा, ट्रैक्टर चालकों ने वाहन छोड़ कर जंगल की ओर फरार हो गए। थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि तीनों ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के थे और उनमें अवैध बजरी भरी हुई थी। वाहन थाने में खड़ा कर खनिज विभाग को सूचना दे दी गई है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा, डीएसपी हर्षित शर्मा के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा की गई, जिसमें एएसआई राजेंद्र, कांस्टेबल छोटूराम, प्रदीप, रामेश्वर गिरी व रमेश चंद्र शामिल थे।

थानाधिकारी ने बताया कि सावर थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध विशेष गश्त जारी है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।