शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी
जैसलमेर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर शाहपुरा अभिभाषक संस्था ने बुधवार दोपहर न्यायालय परिसर में शोक सभा आयोजित की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित इस शोक सभा में अधिवक्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है, जिसने अनेक परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है। सभा के पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप आज के दिन स्थानीय न्यायालयों में सभी विधिक कार्य स्थगित रखे जाएंगे।

अधिवक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति समाज और प्रशासन दोनों को गंभीर होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी हृदयविदारक घटनाएं न हों। संस्था ने राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
शोक सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता, कनिष्ठ अधिवक्ता सहित सभी सदस्यों ने सहभागिता निभाई और मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वातावरण में गमगीन मौन के बीच श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ।
