नवलपुरा का गुमान सिंह बना मांडलगढ़ का पहला RAS अधिकारी

BHILWARA
Spread the love


किसान के बेटे ने संघर्ष से रची सफलता की कहानी, हासिल की 263वीं रैंक

मांडलगढ़। छोटे से गांव नवलपुरा से निकले गुमान सिंह शक्तावत ने यह साबित कर दिया कि अगर जज़्बा सच्चा हो तो राहें खुद बन जाती हैं। RAS परीक्षा में 263वीं रैंक हासिल कर गुमान सिंह ने न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे मांडलगढ़ तहसील का नाम रोशन किया है।



किसान पिता सांवत सिंह के बेटे गुमान ने गांव के सरकारी स्कूल से पांचवीं तक पढ़ाई की और आगे की राह भाई एडवोकेट पर्वत सिंह शक्तावत के मार्गदर्शन में तय की। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वर्तमान में वे सूरत में जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

पहले प्रयास में रैंक अधिक आने पर गुमान ने हार नहीं मानी, बल्कि और मेहनत की। दूसरी बार में उन्होंने वह मुकाम हासिल किया, जिसका सपना हर अभ्यर्थी देखता है। उनके भाई कैलाश सिंह एडीएम ऑफिस भीलवाड़ा में एएओ और दलपत सिंह श्रीराम फाइनेंस में एरिया मैनेजर हैं।

गांव में गुमान की सफलता की खबर फैलते ही जश्न का माहौल है। हर कोई इस बात पर गर्व महसूस कर रहा है कि किसान का बेटा अब मांडलगढ़ तहसील का पहला RAS अधिकारी बन गया है ।