ज्वेलर के 1.50 करोड़ की चोरी में आर्मी जवान मास्टरमाइंड:जयपुर में हुई थी चोरी,शक से बचने के लिए चला गया था नौकरी में, 6 गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


जयपुर में ज्वेलर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से 1.50 करोड़ रुपए के गहने चोरी मामले में मास्टरमाइंड आर्मी का जवान निकला। माणक चौक थाना पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।

पुलिस ने चोरी के मास्टर माइंड आर्मी जवान सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के लिए गैंग में ज्वेलर के नौकर को भी शामिल किया गया था। पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुई कुछ ज्वैलरी भी बरामद की है।

मास्टरमाइंड आर्मी का जवान वारदात से करीब एक-डेढ़ साल पहले से गैरहाजिर चल रहा था। इस दौरान वह लोन दिलाने का काम करने लगा। तब उसकी मुलाकात एक बदमाश से हुई। उसने ही जवान को ज्वेलरी फर्म और उसमें रखे माल के बारे में बताया। तो दोनों ने गैंग बनाकर वारदात को अंजाम दिया।

CCTV में नजर आए थे आरोपी
माणकचौक थाने में अशोक नगर निवासी अंकित खंडेलवाल ने 27 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चौड़ा रास्ता में उनकी अंकित ज्वैलरी क्रिएशन नाम से फर्म है। फर्म में ज्वैलरी की मैन्युफेक्चरिंग का काम होता है। इसमें बताया कि 26 जून की रात वे ऑफिस लॉक कर गए थे। अगले दिन सुबह 10 बजे ऑफिस खोलने पर कांच की खिड़की टूटी मिली। वहीं अलमारी तोड़कर उसमें रखे 1.50 करोड़ रुपए कीमत के गहने गायब मिले। CCTV फुटेज में दो बदमाश खिड़की और गेट तोड़कर अंदर घुसते दिखे। दोनों बदमाश अलमारी को सब्बल से तोड़कर ज्वैलरी को बैग में भरकर ले जाते दिखाई दिए थे।


शक से बचने के लिए आर्मी में काम पर लौट गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि 26 जून की रात को चौड़ा रास्ता स्थित अंकित ज्वैलरी क्रिएशन में चोरी की वारदात हुई थी। इसमें मास्टर माइंड आर्मी का जवान संदीप सिंह (26) निवासी सलेमपुर दौसा हाल आर्मी कैंट सूरतगढ़ श्रीगंगानगर और धीरेंद्र सिंह (29) निवासी पीलवा नई मंडी हिंडौनसिटी करौली चोरी करने पहुंचे थे।

दोनों बदमाश गली में एक मकान में रस्सी बांधकर ज्वेलर ऑफिस की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। वारदात के समय मोबाइल बंद रखने के साथ ही बाद में अलग-अलग रास्तों से निकले।

मामला शांत होने तक सभी बदमाशों को इंतजार करने के लिए कहा गया। बाद में संदीप अपनी ड्यूटी पर आर्मी कैम्प चला गया। इससे उसके आर्मी में होने का फायदा मिले। उस पर शक नहीं किया जाए। साथ ही अन्य साथी भी अपने-अपने काम में लग गए, जिससे शक नहीं हो।

CCTV फुटेज के आधार पर मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को दबोचा
डीसीपी (नॉर्थ) करण शर्मा ने बताया- ज्वेलर की फर्म में चोरी मामले में मास्टर माइंड आर्मी मैन संदीप सिंह (26) निवासी सलेमपुर दौसा हाल आर्मी कैंट सूरतगढ़ श्रीगंगानगर था। वहीं उसका साथी धीरेंद्र सिंह (29) निवासी पीलवा नई मण्डी हिण्डौनसिटी करौली ने वारदात साथ में की थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इनके अलावा अनिल कुमार चौरसिया (38) निवासी गोविंदपुरी साउथ दिल्ली, विश्राम गुर्जर उर्फ जगदीश (27) निवासी बस्सी, कमल गुर्जर (39) निवासी सिंधी कॉलोनी मालपुरा गेट और धीरज कुमार मीणा (27) निवासी दतवास टोंक हाल कृष्णा वाटिका जामडोली को भी गिरफ्तार किया गया है।

SHO (माणक चौक) राकेश ख्यालिया की टीम ने CCTV फुटेजों के आधार पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मास्टर माइंड सहित छहों बदमाशों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का कुछ माल भी बरामद कर लिया है। बाकी माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में आर्मी जवान संदीप के भाई भूपेन्द्र सिंह की भूमिका भी संदिग्ध पाइ गई है।

ज्वेलर की फर्म पर चोरी के लिए बनाई गैंग
चोरी का मास्टर माइंड संदीप सिंह इंडियन आर्मी में तैनात है। वारदात से करीब एक-डेढ़ साल पहले से वह गैरहाजिर चल रहा था। आर्मी की नौकरी से गैर हाजिर चलने के दौरान वह लोन दिलाने का काम करने लगा। इस दौरान उसकी मुलाकात धीरज कुमार मीणा से हुई। बातचीत के दौरान अच्छे दोस्त बनने पर धीरज ने फौजी संदीप को ज्वेलरी फर्म और उसमें रखे माल के बारे में बताया।

वारदात को अंजाम देने के लिए ज्वेलरी फर्म के कर्मचारी अनिल को भी गैंग में शामिल कर लिया। ज्वेलरी फर्म के लॉकर तोड़ने के लिए संदीप ने अपने दोस्त धीरेंद्र व उसके साथी को बुलाया। दिन में रेकी के बाद रात को वारदात को अंजाम दिया। वहीं संदीप ने पूछताछ में 1 जून 2025 को श्याम नगर इलाके में घर के बाहर खड़ी थार जीप को रंजिश के चलते पेट्रोल छिड़क आग लगाना कबूल किया है।