नगर पालिका ने बांटे डस्टबिन, शुरू किया नया कचरा संग्रहण वाहन

BHILWARA
Spread the love

कचरा फैलाने वालों पर अब होगी कार्यवाही

बिजौलियां। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका मंडल ने शुक्रवार को बाजार क्षेत्र में दुकानदारों को निःशुल्क डस्टबिन वितरित किए तथा एक नवीन कचरा संग्रहण वाहन की शुरुआत की।

अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने बताया कि विधायक गोपाल खंडेलवाल की प्रेरणा से नगर पालिका गीला, सूखा और खतरनाक कचरा अलग-अलग संग्रहित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। परकोटे क्षेत्र में पहले से ही स्रोत पृथक्कीकृत कचरा संग्रहण व्यवस्था लागू की गई है, जिसके सफल संचालन के बाद अब इस प्रणाली को बाजार क्षेत्र में भी लागू किया जा रहा है।



नगर पालिका द्वारा जागेश्वर महादेव मंदिर, पुलिस थाना, मंदाकिनी मंदिर के पास पुरानी दीवार तथा हॉस्पिटल से मंदाकिनी मार्ग स्थित कचरा प्वाइंटों को समाप्त कर वहाँ पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि यहाँ कचरा फैलाने वालों की फोटो व वीडियो साक्ष्य के रूप में ली जा सके।

साथ ही मेन बाजार, पंचायत चौक से तेजाजी चौक तक कचरा फैला रहे दुकानदारों को समझाइश दी गई। जिन दुकानदारों के पास डस्टबिन नहीं थे, उन्हें मौके पर ही पालिका द्वारा निःशुल्क डस्टबिन उपलब्ध कराए गए। दुकानदारों को यह निर्देश दिए गए कि ग्राहक द्वारा फेंके जा रहे चाय के कप या अन्य कचरा बाहर न फेंका जाए। ऐसा करने पर न्यूनतम ₹500 का जुर्माना तथा दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी।


अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा अब विद्यालयों, महाविद्यालयों, कार्यालयों, बैंकों और चिकित्सालयों से भी सूखा कचरा पृथक रूप से संग्रहित करने के लिए विशेष वाहन चलाया जा रहा है। इसी पहल के तहत आज एक नवीन कचरा संग्रहण वाहन की पूजा-अर्चना कर उसे आमजन की सेवा में समर्पित किया गया।

उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि सभी नागरिक अपने घरों और दुकानों से निकलने वाले गीले, सूखे और खतरनाक कचरे को अलग-अलग रखें और नगर पालिका के कचरा संग्रहण वाहन को ही सौंपें, ताकि बिजौलियां को स्वच्छ और सुंदर नगर बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके।