बनेड़ा में डेयरी बोनस वितरण, किसानों के चेहरों पर खुशी

BHILWARA
Spread the love


बनेड़ा -परमेश्वर दमामी

बनेड़ा क्षेत्र से बड़ी खबर — आज डेयरी प्रबंधन द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों को बोनस राशि का वितरण किया गया। बोनस मिलते ही किसानों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। अधिकारियों का कहना है कि यह बोनस दूध आपूर्ति के आधार पर दिया गया है, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी और दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा।”

ग्रामीण महिलाओं और किसानों के मुस्कुराये चेहरे

सुपर वाईजर सत्यनारायण कीर बताया कि इस मौके पर डेयरी पर दुध बेचने वाले110 किसानों को 75 हजार का बोनस वितरण किया गया


*“हमें हमारी मेहनत का उचित सम्मान मिला है, डेयरी ने अच्छा कदम उठाया है।” — स्थानीय किसान शंकर लाल माली*

“डेयरी बोनस वितरण ने किसानों में नई ऊर्जा भर दी है। — इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री राजमल माली,सरपंच सम्पत माली, डेयरी अध्यक्ष कैलाश चंद्र माली,शंकर लाल माली, रमेश चंद्र जाट, सत्यनारायण माली, सुरेश चंद्र माली,बालु माली, महावीर माली सहित कही पशुपालक,किसान उपस्थित रहे।