कोटा से चेचट के लिए मिलेगी सीधी बस:मंत्री दिलावर ने पूजन के बाद किया रवाना, लंबे समय से थी रूट पर बस की मांग

BHILWARA
Spread the love



कोटा के रामगंजमंडी इलाके के लोगों को बस के रूप में सौगात मिली है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के विधायक मदन दिलावर ने दीपावली के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के लोगो को ये सौगात दी। मंत्री मदन दिलावर के प्रयासों से रामगंजमंडी के चेचट तहसील को कोटा सें जोड़ते हुए राजस्थान रोडवेज की सीधी बस सेवा शुरू की गई है। अभी तक चेचट से कोटा के लिए सीधी बस सेवा नही थी। ऐसे में लोगों को बस बदलकर कोटा तक आना पड़ता था या प्राइवेट साधन से कोटा आते थे। दिलावर ने चेचट बस स्टैंड पर आयोजित एक समारोह मे बस का विधि पूर्वक पूजन किया।


स्वस्तिक का शुभ चिन्ह बनाया। इसके बाद बस चालक और संचालक को माला और दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत कर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बस रोज सुबह 6 बजे खातीखेड़ा से शुरू होगी। 7.15 बजे चेचट पहुंचेगी तथा 8.45 बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में शाम 7 बजे कोटा से रवाना होकर 8.30 बजे चेचट तथा रात 9 बजे खातीखेड़ा पहुंचेगी।

बस का रात का ठहराव खातीखेड़ा में ही रहेगा। इस अवसर पर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस रूट पर बस सेवा प्रारम्भ करने की स्थानीय निवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसकी आज पूर्ति हुई है। उन्होंने कोटा के लिए सीधी बस सेवा प्रारंभ होने पर स्थानीय निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब लोग अपनी आवश्यकता के काम करने के लिए सुबह कोटा जाकर शाम को ही वापस घर लौट सकेंगे जिससे काफी सहूलियत होगी और उन्हें परेशान नहीं होना होगा।