धीनवा गांव में आबकारी विभाग की रेड, 7 बदमाश गिरफ्तार:502 लीटर अवैध शराब की जब्त, 12 भट्टियां तोड़ी

BHILWARA
Spread the love


चित्तौड़गढ़ जिले के धीनवा गांव में जिला आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। इस गांव को सेंसेटिव माना जाता है। इस गांव के अधिकांश मकानों में अवैध रूप से शराब बनाई जाती है। यहां दबिश देने के लिए चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा, डूंगला, बेगूं के आबकारी टीम और सदर निंबाहेड़ा पुलिस को शामिल किया गया।
मौके से 502 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। 12 भट्टियां नष्ट की गई। साथ ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।



रणनीति बनाकर एक साथ दी दबिश
जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि धीनवा गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब बनाई जा रही है। यह गांव अवैध शराब और बदमाशों की सक्रियता के कारण लंबे समय से सेंसेटिव माना जाता है। इसलिए सुरक्षा को देखते हुए हमें बड़ी टीम की जरूरत थी। सहायक आबकारी अधिकारी नरेन्द्र जैन की सुपरविजन में अभियान से पहले पूरी रणनीति बनाकर चित्तौड़गढ़, डूंगला, बेगूं और निंबाहेड़ा की आबकारी दलों के साथ निंबाहेड़ा सदर पुलिस थाना की मदद ली गई।



7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अलग अलग टीम रेडी कर मौके पर पहुंचे। गांव में कई ठिकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। गांव में भंवरसिंह पुत्र बहादुरसिंह के मकान से 60 लीटर, चरणसिंह पुत्र बहादुरसिंह से 70 लीटर, भगवानसिंह पुत्र बहादुरसिंह से 65 लीटर, लालसिंह पुत्र निर्भयसिंह से 150 लीटर, महिपालसिंह पुत्र गमेरसिंह से 100 लीटर, नारायणसिंह पुत्र रायसिंह से 50 लीटर और कालुसिंह पुत्र नारायणसिंह के कब्जे से 9 बोतल शराब बरामद की गई। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।


3000 लीटर वॉश को किया नष्ट
टीम ने मौके पर अवैध शराब बनाने के लिए तैयार 3000 लीटर वॉश को नष्ट किया। साथ ही 12 अवैध भट्टियां ध्वस्त की गईं। इन भट्टियों पर बड़ी मात्रा में महुआ से शराब तैयार की जा रही थी। गजेंद्र सिंह ने बताया कि ये शराब आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी।

अचानक हुई इस संयुक्त कार्रवाई से धीनवा गांव और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। गांव में लंबे समय बाद आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई हुई है।
कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक अरविन्द खींची के नेतृत्व में प्रहराधिकारी हेमराज जाट, श्रवणलाल मीणा (बेगूं), बाघसिंह (डूंगला), पुलिस निरीक्षक संजय शर्मा (थाना सदर, निंबाहेड़ा), हेड कॉन्स्टेबल फरजान खान, महिला कांस्टेबल मीना, कॉन्स्टेबल हरिओम व इसरार हुसैन, सिपाही सुभाष चन्द्र, छैलसिंह, गोपालसिंह, प्रहलाद गर्ग सहित पूरा जाप्ता मौजूद रहा।