बड़लियास पुलिस ने तीन जनों को शान्तिभंग में किया गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने मोबाइल टावर से चोरी में दो जनों व गैंगस्टर को बढ़ावा देने के मामले सिंगर को शान्तिभंग के तहत गिरफ्तार किया । थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सुभाष नगर थाना क्षेत्र में 2024 के मोबाइल टावर से चोरी की गैंग के संबंध में अनिल पुत्र कैलाश खटीक निवासी आकोला व चंद्र प्रकाश उर्फ रोशन पुत्र मूलचंद शर्मा निवासी जितिया को शांति भंग के तहत गिरफ्तार किया ।

वही अपने भजनों से गैंगस्टर संस्कृति को बढ़ावा देने के मामले में सिंगर राजू गाड़री निवासी बनकाखेड़ा को शान्तिभंग के तहत गिरफ्तार किया ।।