पथिक क्लब ने बच्चों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान, भील पूरीया बस्ती में बांटे पटाखे

BHILWARA
Spread the love

बिजौलिया। दीपावली के अवसर पर पथिक क्लब द्वारा उनके घर भी जले दीप अभियान के तहत आज भील पूरीया बस्ती में बच्चों को पटाखे वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग के बीच खुशियों की रोशनी फैलाना रहा।

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रवि सोनी, उपाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा, सचिव विकास राठौर, कोषाध्यक्ष शेखर चन्द्रवाल सहित सदस्य विक्रम चौहान, हर्ष मेवाड़ा, लोकेश धाकड़, अवधेश कोतवाल, धर्मराज मेवाड़ा, श्याम विजय, अभय मेवाड़ा, अरविंद मेवाड़ा, लक्की चौहान, पिंटू चन्द्रवाल और अक्षय विजय उपस्थित रहे।

क्लब सदस्यों ने बच्चों को पटाखे वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस पर्व का असली आनंद तब है जब हर घर में खुशियों की रोशनी फैले। स्थानीय लोगों ने क्लब के प्रयास की सराहना की