4 साल से फरार 5 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love



करेड़ा । थाना पुलिस की टीम ने चार साल से फरार चल रहे 5 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।



पुलिस के अनुसार, आरोपी केसर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह (67), निवासी पिंड खुराना, थाना सदर संगरूर, जिला संगरूर (पंजाब), हाल निवासी नामधारी कॉलोनी समाना, जिला पटियाला (पंजाब) को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।



आरोपी वर्ष 2022 से थाना करेडा में दर्ज मामले में वांछित था। उसने 11 लाख 9 हज़ार 611 रुपये मूल्य का एमएस स्क्रैप माल ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर की मिलीभगत से गायब कर दिया था। यह माल भैरूनाथ स्क्रैप एंड मेटल फर्म, करेडा से मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब) भेजा जा रहा था।


गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने वैज्ञानिक जांच, मोबाइल सीडीआर विश्लेषण और मुखबिर तंत्र के सहयोग से आरोपी का पता लगाया और उसे पटियाला (पंजाब) से दबोच लिया।