उदलियास | उदलियास ग्राम पंचायत के चतरपुरा गांव में दीपावली के अवसर पर मंगलवार को पठाकों के कारण आंगनबाड़ी केंद्र में लगी आग जिसमे बच्चों के पोषाहार जलकर राख हो गया
उदलियास के उदयलाल बैरवा शंकर लाल बैरवा सातोंला का खेड़ा गणेश बैरवा वहा से गुजर रहे रात करीब 11 बजे तीनों आदमी निकल थे तो अचानक आंगनबाड़ी में आग दिखने से पास में पहुंचे तो पोषाहार जल रहा था तो इन्होंने पूजने बहुत प्रयास किया पर आग ज्यादा लगने से वहां के मौजूद लोग इकट्ठे हो ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया

आंगनबाड़ी कार्य करता सुमित्रा प्रजापत ने बताया कि पाठकों से पोषाहार व दरिया जलने की रिपोर्ट कोटड़ी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि चतरपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र में रात करीब 10:30 बजे दो लड़के राहुल सुथार रोहित गाडरी यहां आंगनबाड़ी केंद्र में पटाखा फोड़ रहे थे जिससे आंगनबाड़ी में जाली तोड़कर पटाखा डाल दिया आंगनबाड़ी में आग लग गई
पोषाहार व दरिया जल गई गनीमत रही कि अंदर L.P.G गैस की टंकी भी थी लेकिन वो गैस कम थी वरना बहुत बड़ी हादसा हो सकता था सुमित्रा प्रजापत ने ये भी बताया कि दो महीने पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने आंगनबाड़ी केंद्र की लाइट की केबिल के तार काट दिया था और में पहुंची तो तार नीचे पड़ा हुआ था पर कोई अनहोनी नहीं हुई ऐसे ऐसे बड़े बड़े हादसे हो रहे है

जिससे हम परेशान है प्रशासन से करवाई करने की मांग की कोटड़ी थाना के बीट प्रभारी सचदेव और उनकी टीम बुधवार को चतरपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र पर निरक्षण किया

निरीक्षण में बच्चों का एक महीने का पोषाहार ओर 5 बैठने की दरिया जला हुआ मिला कोटड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

























