देवनगर महिला दुग्ध उत्पादक समिति में बोनस एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

BHILWARA
Spread the love

शक्करगढ़
देवनगर महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, देवनगर में बुधवार को बोनस एवं दर अंतर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 78,572 रुपए का दर अंतर पुरस्कार तथा 40,000 रूपये का बोनस दुग्ध उत्पादकों को वितरित किया गया

समिति की ओर से दुग्ध उत्पादकों को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं अधिक दुग्ध आपूर्ति के आधार पर बर्तन कैटेगरीवार पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर सुपरवाइजर शैतान  मीणा, डेयरी सचिव शैतान  गुर्जर, समिति अध्यक्ष मौसम देवी गुर्जर, सहित देवकरण  गुर्जर, लालाराम गुर्जर, सीताराम  गुर्जर, रामलाल गुर्जर, धनराज सुवालका, रामराज गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, दयाराम गुर्जर, रामजस गुर्जर, भेरूलाल गुर्जर, प्यारेलाल गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए महिला दुग्ध उत्पादकों को स्वावलंबन की दिशा में निरंतर अग्रसर रहने का आह्वान किया।