जोगणियां माता शक्तिपीठ में गोवर्धन पूजा, अन्नकूट महोत्सव और गौ-नंदी पूजन समारोह श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्

BHILWARA
Spread the love

नंदीशाला स्थापना की घोषणा, गौसेवा को समर्पित रहा आयोजन

बिजोलिया। दीपावली के दूसरे दिन बुधवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ में गोवर्धन पूजा, अन्नकूट महोत्सव एवं गौ-नंदी पूजन समारोह का आयोजन धार्मिक आस्था और परंपरागत उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्तगण और समाजजन शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच माता जोगणियां और बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना से किया। तत्पश्चात गोवंश की पूजा कर आरती उतारी गई तथा श्रद्धालुओं को गुड़ की लापसी का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने कहा कि हमारा गोवर्धन पूजा पर्व तभी सार्थक है जब हम हर घर में गौपालन का संकल्प लें। गाय हमारी संस्कृति और जीवन का अभिन्न हिस्सा है, और उसके संरक्षण से ही समाज का संतुलन बना रहेगा।

जोशी ने बताया कि शक्तिपीठ परिसर में शीघ्र ही नंदीशाला की स्थापना की जाएगी, जिसमें क्षेत्र के संकटग्रस्त एवं बेसहारा नंदी-बैल को आश्रय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधुनिकरण के इस युग में खेती-किसानी मशीनों पर निर्भर हो चुकी है, जिससे नंदी-बैल उपेक्षित हो रहे हैं। संस्थान का यह प्रयास गौवंशों के संरक्षण और सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगा।

कार्यक्रम में पंडित नंदकिशोर महाराज मेंड़केश्वर महादेव, भंवरलाल त्रिपाठी, शिव त्रिपाठी, पंडित महेंद्र भट्ट, कन्हैयालाल मेवाड़ा, नारकोटिक्स डिप्टी सुशील वर्मा, शांतिलाल धाकड़, सीताराम धाकड़, प्रेमचंद धाकड़, उमर भंवरसिंह चुंडावत, कन्हैयालाल धाकड़, घीसालाल धाकड़, व्यवस्थापक शंकरलाल धाभाई, महेंद्रसिंह सोलंकी, तथा वेद विद्यालय के बटुक एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन माता के जयकारों और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।