ढोल-नगाड़ों के साथ घास बावजी की सवारी निकाली

BHILWARA
Spread the love


मांडलगढ़। कस्बे के गेणोली गांव में तेजाजी महाराज मंदिर परिसर के पास स्थित रेगर मोहल्ले में बुधवार रात्रि को घास बावजी की पूजा-अर्चना की गई।

पूजा के बाद ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच सवारी निकाली गई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी।



इस अवसर पर चंदू माली, कालू मीणा, जगदीश माली, हेमराज माली, दीपक प्रजापत, भोजराज मीणा, कमलेश माली, राकेश माली, लोकेश दरोगा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने आतिशबाजी कर उत्सव का आनंद लिया।