मंसूरी ब्रदर्स का 8 वां नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा/ स्थानीय मंसूरी ब्रदर्स ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आठवां निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को संपन्न करवाया ।
यह जानकारी देते हुए परिवार के हाजी उमर मंसूरी ने बताया कि हर माह 11 जोड़ों का निकाह करवाने की घोषणा के तहत मुस्लिम रीति रिवाज द्वारा गुल अली बाबा की दरगाह स्थित जमात खाने में फजर की नमाज के बाद पेश इमाम इमरान साहब, साकिब साहब, सलीम अकबरी साहब और दारुल उलूम के अख्तर रजा साहब द्वारा निकाह संपन्न करवाया तथा अगला सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 अगस्त को आयोजित किये जाने की घोषणा की गई ।
समस्त कार्यक्रम परिवार के संरक्षक इमामुद्दीन मंसूरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ और समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता अब्दुल सलाम मंसूरी ने की
आयोजन के प्रबंधक रशीद खान पठान ने बताया कि मंसूरी ब्रदर्स ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत अब तक आठ निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न करवा कर 264 जोड़ों का निकाह करवाया वहीं पिछले सम्मेलनों में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की शादी अन्य सभी जोड़ों के साथ ही संपन्न करवाई अब उनके परिवार में विवाह योग्य सदस्य नहीं होने के कारण मंसूरी परिवार ने हर माह 11 जोड़ों की शादी सामूहिक रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी ली है , इस बार समारोह में आयोजन को सफल बनाने वाले प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद शकील गोरी, सोहराब गोरी, मुस्ताक मंसूरी, मोहम्मद अली मंसूरी और मोहम्मद आरिफ मंसूरी की दस्तारबंदी कर उनकी इज्जत अफजाई की गई ।