विधायक खंडेलवाल ने मांडलगढ़   क्षेत्र ग्राम पंचायत गेणोली मोहन पुरा गांव दौरा किया

BHILWARA
Spread the love

मांडलगढ़ कस्बे  विधायक गोपाल खंडेलवाल  गुरुवार को ग्राम पंचायत गेणोली मोहन पुरा पहुंचे और क्षेत्र का दौरा किया कार्यकर्ताओं से  बीच बैठकर  उनकी समस्या सुनी 

सरकार की योजनाओं  के बारे में विकास कार्य गरीब से गरीब लोगों तक सरकारी सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जा सके विधायक  खंडेलवाल ने कहा कि गेणोली  ग्राम पंचायत में  खेल  मैदान में  हेडपंप तथा  चारदीवारी पक्का निर्माण कार्य शुरू किया जो गया  कुंडलिया ग्राम में सड़क बनाने का वादा


बाद सेन परिवार के घर पर   पहुंच कर  गोपी लाल सेन राधेश्याम सेन पुत्र बबलू सेन का स्वास्थ्य जल्दी ही ठीक हो

  इस दौरान भाजपा नेता लादू लाल गढ़वाल , युवा नेता  मांगीलाल मीणा, हेमराज मोरी
किशन माली , बलदरखा भाजपा  बूथ अध्यक्ष सत्यनारायण सुथार  मुकेश पाराशर  कालू आदि उपस्थित रहे