शिवनगर दुकान से चोरों ने नगदी चुराई,पहले भी पास में हो चुकी चोरी की घटनाएं

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा फोकस
जहाजपुर,पंडेर,क्षेत्र के शिवनगर में गुरुवार रात चोरों ने एक परचुनी दुकान से नगदी चुरा ले गए,जानकारी के अनुसार शिवनगर जहाजपुर रोड पर मांगीलाल माली की परचूनी दुकान है माली रात को दुकान बंद कर दुकान एवं मकान पास होने से दुकान में ही सोए हुए थे।

इस दौरान देर रात्रि दुकान से चोरों द्वारा जाली को तोड़कर लकड़ी की पलाई व तिरपाल हटाकर नगदी सहित गला ले उड़े।

पड़ोसियों द्वारा रात को ही पता चलने पर देखा तो परचूनी सामान बिखरा हुआ था और वही दुकान का गला गायब था।मांगीलाल ने बताया गले में दीपावली के और मेरे निजी रखे हुए 33000 नगद एवं एक मोबाइल फोन था जिसे चोरों द्वारा गला सहीत उठा लिया गया।इसी प्रकार कुछ माह पहले ही माली की दुकान के पास ही एक अन्य परचूनी दुकान का ताला तोड़कर चोरों द्वारा सामान व नगदी चुरा ली गई थी।

वहीं 10 दिन पूर्व शिवनगर से ही चोरों द्वारा एक गोदाम से पानी की बड़ी मोटर चुरा ली गई।इन सभी वारदातों का अभी तक पता भी नहीं चल पाया है।

चोरों के आतंक से शिवनगर सहित आसपास के लोग सहमे हुए हैं।स्थानीय निवासियों का कहना है चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं रहा।छोटी-मोटी चोरी की वारदातें क्षेत्र में आए दिन देखने को मिल रही है।