ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love



मांडलगढ़। थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की है। यह कार्रवाई थानाधिकारी घनश्याम मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई है ।



पुलिस ने बताया की बीते 7 सितंबर को रामचंद्र मीणा, निवासी देवीसिंहजी का खेडा, ने रिपोर्ट दी थी कि उसका ट्रैक्टर मय ट्रॉली, जो जोजवा चौराहा स्थित होटल के पीछे खड़ा था, जहां से रात को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया।

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की गहनता से पड़ताल की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चार संदिग्धों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ में चोरी की वारदात कबूल की गई।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्यामलाल दरोगा निवासी सरदारजी का खेडा, घमंडी मीणा और मनकेश मीणा निवासी घाटा नैनवाड़ी थाना मित्रपुरा जिला सवाईमाधोपुर, तथा रामभरौसी मीणा निवासी रतनपुरा थाना जावदा जिला दौसा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।