काछोला 25 अक्टूबर-कस्बे में गौ रक्षा समिति के इस महान कार्य से जुड़े हुए भेरूलाल मंत्री ने आज अपने सुपौत्र कविश मंत्री का जन्मदिन गौशाला में मनाते हुए कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में गौ माता का विशिष्ट स्थान है,

हमारी संस्कृति और परंपराओं के प्रति युवा पीढ़ी का झुकाव होना चाहिए एवं अपनी खुशियों में गौ सेवा को सम्मिलित करके हमें भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखना है।
काछोला कस्बे में गौ सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया गया है। गौ तीर्थ द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला ने गौ सेवा में राजस्थान भर में अपना अलग मुकाम स्थापित किया है और काछोला का गौरव बढ़ाया है।
हमें अपनी खुशियों को गौ माता के साथ सम्मिलित करके प्रत्येक खुशियों के अवसर को गौशाला में मनाकर गौ सेवा का ट्रेंड बनाना चाहिए।
सभी अतिथियों का स्वागत रामप्रसाद मंत्री, भैरु लाल मंत्री, सत्य प्रकाश मंत्री,जगदीश मंत्री,शिव कुमार, अक्षय गोपाल, गोविंद ने उपरना ओढ़ाकर किया। इस अवसर पर

संपत सिंह सोलंकी,डॉ एन के सोनी, डॉ कैलाश चंद्र वैष्णव, गौशाला के व्यवस्थापक वंशप्रदीप सिंह सोलंकी, रमेश चंद्र बसेर, अशोक काबरा, रमेश चंद्र कास्ट, महावीर बसेर, बालमुकुंद सोनी, दिनेश सोनी, मुरली मनोहर मुंदडा, भगवान मंत्री, राकेश शर्मा, शुभम बसेर, डालचंद जीनगर आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ एन के सोनी ने किया।
फ़ोटो केप्शन -कस्बे में द्वारिकाधीश गौ शाला में जन्म दिन पर गौ माता को हरा चारा डालते हुए।

























