सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में आठ लेन टोल प्लाजा पर एक पुलिसकर्मी की दादागीरी का मामला सामने आया है। टोलकर्मी से मारपीट और वसूली की धमकी देने के आरोप में बौंली थाने के कांस्टेबल राजपाल को निलंबित कर दिया गया है। CCTV फुटेज सामने आने के बाद एसपी ने कार्रवाई की। पीड़ित ने बताया कि पुलिसकर्मी ने धमकी दी कि अगर टोल प्लाजा चालू रखना है तो हर महीने 50 हजार रुपए देने होंगे।
टोल कर्मी से की मारपीट, मांगे 5 हजार रुपए
घटना 25 अक्टूबर की रात करीब 12:05 बजे की है। शिकायत के अनुसार, कॉन्स्टेबल राजपाल अपने साथी बालकिशन गुर्जर के साथ बौंली टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम में आया। वहां मौजूद टोल प्लाजा के सहायक मैनेजर फिरोज खान से शराब पीने के लिए 5 हजार रुपए की मांग की। जब फिरोज ने पैसे देने से इनकार किया तो दोनों पुलिसकर्मियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।
धमकी दी – हर महीने 50 हजार देने होंगे
फिरोज खान ने अपनी शिकायत में बताया कि राजपाल और बालकिशन ने धमकी दी कि अगर टोल प्लाजा चालू रखना है तो हर महीने 50 हजार रुपए देने होंगे, नहीं तो टोल नहीं चलने देंगे। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी रामसिंह, परसादी मीणा और सलमान ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी उन्हें भी धमकाते हुए चले गए।
CCTV फुटेज में कैद हुई मारपीट की घटना
पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा के CCTV कैमरों में कैद हो गया। शिकायतकर्ता ने वीडियो और फुटेज पुलिस अधिकारियों को सौंप दिए हैं। इस फुटेज में कॉन्स्टेबल राजपाल टोल कर्मी के साथ अभद्रता और मारपीट करते हुए साफ दिख रहा है।

एसपी ने की कार्रवाई, कॉन्स्टेबल निलंबित
शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर सवाई माधोपुर एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने कॉन्स्टेबल राजपाल को निलंबित कर दिया है। मामले के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है। जिसकी जांच सीओ बौंली को सौंपी गई है। वहीं, साथी बालकिशन गुर्जर के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसपी ने कहा कि पुलिस कर्मी से ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मामले में पारदर्शी जांच होगी।
जांच के निर्देश
विभागीय स्तर पर जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या आरोपी पूर्व में भी किसी विवाद में शामिल रहा है या नहीं।

























