बिजोलिया कमरे में फांसी का फंदा लगा झूला युवक, सुबह हुआ हादसे का खुलासा

BHILWARA
Spread the love


भील पुरिया बस्ती में देर रात दर्दनाक घटना, पुलिस ने शुरू की जांच

बिजोलिया । कस्बे की भील पुरिया बस्ती में रविवार देर रात एक युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा सोमवार सुबह हुआ, जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो युवक फंदे से लटका मिला। मौके पर सन्नाटा पसर गया।



हैड कांस्टेबल हरी सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान शंकर पुत्र गोकुल भील निवासी भील बस्ती, बिजोलिया के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रविवार रात युवक कमरे में अकेला सोने गया था, जबकि उसकी पत्नी बाहर सो रही थी। सुबह जब पत्नी ने कमरे का दरवाजा खोला तो वह फंदे से लटका हुआ था।



सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर कस्बा स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।