काछोला थाना क्षेत्र के शाही पीपला में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी की मृत्यु से था अवसाद में

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह काछोला

काछोला  शाही पीपला निवासी अमरा भील (25 वर्ष) ने बीती रात शराब के नशे में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी की मृत्यु एक महीने पहले हो जाने के कारण वह गहरे अवसाद में था। घटना की सूचना मिलते ही काछोला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को काछोला अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि अमरा भील ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया मामले की विस्तृत जांच जारी है।