ड्यूटी जाते समय बाइक के कार ने मारी टक्कर, टीचर की हुई मौत

BHILWARA
Spread the love


जयपुर मार्ग पर नायकी के पास कार की चपेट में आने से बाइक सवार स्कूल टीचर की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहनों को अलग कर दिया गया व कार चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने कार की जांच की तो कार में अवैध मादक द्रव्य डोडा चूरा भरा हुआ मिला। पुलिस ने तत्परता से दुर्घटनाग्रस्त कार को मादक पदार्थ सहित जब्त कर लिया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंक जिलान्तर्गत रिन्दलिया निवासी शिक्षक जीतराम जाट (35) पुत्र जोधाराम जाट फूलियाकलां के निकटवर्ती सणगारी पीईईओ क्षेत्र के चांदमा सरकारी स्कूल में ड्यूटी पर जा रहे थे। शिक्षक जीतराम जाट जो कि राज्यास पीईईओ क्षेत्र के नाथडियास विद्यालय में ड्यूटी पर थे किंतु वर्तमान समय में सणगारी पीईईओ क्षेत्र के चांदमा विद्यालय में डेपुटेशन पर कार्यरत है।

सोमवार को वे अपनी ड्यूटी पर आ रहे थे। नायकी के सामने अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा से भरी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक के टक्कर मार दी। जिससे शिक्षक जीतराम जाट की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे कुछ देर के लिए रास्ता बाधित हो गया।

पुलिस ने मृत शिक्षक के शव को सरकारी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया व परिजन को सूचना दी। पुलिस ने भारी पदार्थ डोडा चूरा की बरामदगी के साथ ही कार चालक की तलाश शुरू करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।