डॉ. रामकेश गुर्जर ने संभाला भीलवाड़ासीएमएचओ का पदभार,: सरकार की मंशानुरूप जिले में टीम भावना से होगा स्वास्थ्य सेवाओं का क्रियान्वयन

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा । राजस्थान सरकार के आदेशानुसार अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामकेश गुर्जर ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), भीलवाड़ा का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। अब वे अपने नियमित दायित्वों के साथ जिले की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमान भी संभालेंगे।



कार्यभार हस्तांतरण के दौरान सीएमएचओ डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने डॉ. गुर्जर को अपना प्रभार सौंपा। इस अवसर पर डीटीओ डॉ. प्रदीप कटारिया, लेखाधिकारी प्रेम प्रकाश भाम्भी सहित कार्यालय के विभिन्न अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. गुर्जर का पुष्पमालाओं से स्वागत करते हुए उनके सफल कार्यग्रहण की शुभकामनाएं दीं।



कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ. रामकेश गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारी एवं कार्मिक टीम भावना से कार्य करें, ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।