जिला परिषद की बैठक में मंत्री नागर बोले:जितनी इंजीनियरिंग की होगी ना, उससे कहीं ज्यादा रोड मैंने बनवा दिए, दिलवार से कहा-पूरे कुएं में भांग घुल रही

BHILWARA
Spread the love


जिला परिषद की साधारण सभा के बैठक बुधवार को लाडपुरा पंचायत समिति के सभागार में हुई। बैठक में मंत्री मदन दिलावर, मंत्री हीरालाल नागर , जिला प्रमुख सहित जिला परिषद सदस्य व अधिकारी शामिल हुए। बैठक में
मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि जितने भी जगह जा रहे हैं, पूरे कुएं में भांग घुल रही है। स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। कोई भी विभाग बचा हुआ नहीं है।



जिस पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मंत्री हीरालाल नागर सही बात कह रहे हैं इंजीनियर की देखरेख में निर्माण कार्य होता है तो उसकी हल्की क्वालिटी कैसे हो जाती है? इसका जवाब कौन देगा? यहां कौन पीडब्ल्यूडी का सबसे बड़ा अधिकारी है? इस पर इंजीनियर ने भुगतान रोकने की बात कहीं। मंत्री ने पूछा इसका कितना भुगतान रोका। जवाब दिया 10 प्रतिशत एसडी रोक देते है। तब मंत्री ने कहा- क्या बेवकूफ बना रहे हो 10 प्रतिशत क्या होती है? जब 100 प्रतिशत खराब कर दिया तो 10 प्रतिशत रोक कर क्या करोगे? क्या 10 प्रतिशत में रोड बन जाएगा?

इतने में मंत्री उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पूछा कि रोड गंजा कैसे हो गया? इंजीनियर के जवाब देने पर मंत्री नागर ने कहा कि तुमने जितनी इंजीनियरिंग की होगी ना,उससे कहीं ज्यादा रोड मैंने बनवा दिए। समझ में आ गया?



दरअसल विकास कार्यों में गुणवत्ता की कमी व जिम्मेदार अधिकारिर्यों के बैठक में मौजूद नहीं होने पर मंत्रियों ने जमकर फटकार लगाई। बैठक में जिला परिषद के कांग्रेस सदस्य काली पट्टी बांधकर पहुंचे। जिला प्रमुख, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर बजट आवंटन और भेदभाव का आरोप लगाया।

बैठक में मोई, बपावर क्षेत्र में एक ही जगह के दो पट्टे बनाने व फर्जी पट्टे के मामले में आवेदन करता व पूर्व सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए। इसके साथ ही लाडपुरा पंचायत समिति के मंडाना क्षेत्र में सीसी सड़क के गारंटी पीरियड में क्षतिग्रस्त होने, सुल्तानपुर पंचायत समिति के सनीजा बावड़ी से बड़ोद पुलिया तक डामर रोड के समय से पहले खराब होने पर ठेकेदार से पूरी रिकवरी करने व सड़क को खुदवा कर दोबारा बनवाने के आदेश दिए।

बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में करवाए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता की कमी को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की और सही मॉनेटरी करने के आदेश दिए। ग्राम पंचायत द्वारा करवाई जाए कार्यों में मैटेरियल सप्लाई के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी करने के आदेश दिए।


वहीं जिला परिषद में खाली पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जिला परिषद के माध्यम से कई सारे विकास कार्य करवाए जाते हैं। कई जगह पर सड़क निर्माण व फर्जी पट्टे के मामले सामने आए हैं जिसमें उनके द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे लोगों को नहीं बक्शा जाएगा।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पिछले दिनों हुई बरसात से जिले में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारियों को सर्वे करा कर किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा देने व धान की फसल जो खेतों में पड़ी हुई है, उसे भी मुआवजा राशि में शामिल करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि। जल्द ही इस मामले में कलेक्टर से बात करेंगे। किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा।