भीलवाड़ा में चलती कार में अचानक आग लग गई। इस कार में एलपीजी सिलेंडर भी था। मामला गुरुवार सुबह शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सांगानेरी गेट का है।
कार में धुआं उठता देख ड्राइवर ने वैन को सड़क के तरफ रोका और सीट को बाहर निकाला। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पानी डालना शुरू किया और आग पर काबू करने का प्रयास किया।

सीट के नीचे से निकलने लगा धुआं
जानकारी के अनुसार अचानक शॉर्ट सर्किट से वैन के आगे वाली सीट से धुआं निकलने लगा। इस पर ड्राइवर ने जैसे-तैसे गाड़ी को साइड में किया। लेकिन, तब तक कार की सीट ने आग पकड़ ली थी।

इस पर ड्राइवर ने सीट को तुरंत बाहर निकाला। आग लगने की इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद वे पानी से भरी बाल्टियां लेकर आए और आग बुझाना शुरू किया।
इसी बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही मौके पार मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

यह मारुति वेन एलपीजी गैस से चल रही थी, इसके चलते बड़े हादसे की आशंका में मौके पर अफरा तफरी मच गई । गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।

























