चोरी के आरोपित महेंद्र व मुकेश की निशानदेही से 10 कंप्यूटर, कैमरे, डीवीआर बरामद, गर्वन्मेंट स्कूल में की थी वारदात

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। चोरी के मामले में पकड़े गये आरोपित महेंद्र पुरी व मुकेश खटीक की निशानदेही से पुर थाना पुलिस ने दस कंप्यूटर, कैमरे, डीवीआर सहित अन्य सामान बरामद कर लिये। साथ ही वारदात में काम ली एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। बता दें कि यह वारदात गठिलाखेड़ा के गर्वन्मेंट स्कूल में हुई थी।



जांच अधिकारी एएसआई ताराचंद यादव ने बताया कि पिछले दिनों गठिलाखेड़ा स्थित महात्मा गांधी गर्वन्मेंट स्कूल के रात्रि के समय ताले तोडक़र चोर कीमती सामान चुरा ले गये थे। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने पुर थाने में केस दर्ज करवाया।

जांच में मिले अहम सुराग

पुलिस ने चोरी के मामले की जांच शुरु करते हुये वारदातस्थल का निरीक्षण किया। मौके पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर मिले। ट्रैक्टर-ट्रॉली का पता लगाने पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि यह ट्रैक्टर-ट्रॉली बनेड़ा की ओर गई। पुलिस ने बनेड़ा पुलिस से रेकार्ड प्राप्त किया तो पता चला कि लांबा निवासी मुकेश पुत्र सुखदेव खटीक इस तरह की वारदातों में लिप्त रह चुका। उसके खिलाफ इस तरह के 16 मामले पहले ही सामने आ चुके हैं।



चोरी का माल बैचने की फिराक में थे

ये आरोपित चोरी किया माल बैचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने पांसल क्षेत्र से चोरी में काम ली ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित दो आरोपितों लांबा निवासी मुकेश खटीक व इसके साथी लक्ष्मीपुरा, मांडल हाल 100 फीट निवासी महेंद्र पुरी पुत्र शिवपुरी गोस्वामी को डिटेन कर पूछताछ की तो दोनों ने वारदात कबूल कर ली।


स्कूल से चुराया यह माल किया बरामद

पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही से स्कूल से चोरी किये 10 कंप्यूटर सेट, एलईडी टीवी, प्रिंटर, 15 कुर्सी, एक घंटी, दस रेकेट, आठ फुटबाल, बॉलीबाल, हैंड बॉल, बास्केट बॉल, दो क्रि केट बेट, एक बॉल, दो रस्सी, एक बक्सा, क्रिकेट किट, सीसी टीवी कैमरे, डीवीआर, इलेक्ट्रीक बेल, प्लास्टिक के बोर्ड, टीवी रिमोड, एक स्पीकर विथ माउथ के साथ ही वारदात में काम ली एक बाइक व पिलायर जब्त की है।

पहली ही वारदात के बाद पकड़ा गया महेंद्र

जांच अधिकारी ने बताया कि महेंद्र ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने यह पहली ही वारदात की थी। इससे पहले उसने कोई चोरी नहीं की। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपित मुकेश पहले 16 केस में लिप्त रह चुका है।