चित्तौड़गढ़ में बेड़च नदी में मिला युवक का शव:रेलवे पुलिया के नीचे झाड़ियों में फंसा मिला, पहचान नहीं हुई

BHILWARA
Spread the love


चित्तौड़गढ़ शहर में गुरुवार दोपहर बेड़च नदी में रेलवे पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव नदी के किनारे एक बबूल के पेड़ के नीचे झाड़ियों में फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को बाहर निकाला और जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।



तेज बहाव में बहकर आने की जताई जा रही आशंका

पुलिस प्रारंभिक जांच में यह मान रही है कि युवक बहाव में बहकर यहां तक आया हो सकता है। पिछले दो दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही थी। इसके कारण घोसुंडा बांध के गेट खोलने पड़े, जिससे बेड़च नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। पुलिस को आशंका है कि युवक धनेत पुलिया क्षेत्र से बहकर यहां पहुंचा होगा। अनुमान लगाया रहा है कि वह या तो पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा था या फिर नहाने गया था, उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया।



शव पर मिले निशान और टैटू से हो रही पहचान की कोशिश

पुलिस को युवक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बहाव के दौरान वह नदी की चट्टानों से टकराया होगा। शव पर कपड़े तो थे, लेकिन युवक ने पैंट नहीं पहनी हुई थी, जिससे पुलिस अब इस पहलू की भी जांच कर रही है। युवक के हाथ पर हिंदी में ‘मा आ’ और इंग्लिश में ‘V.P.’ लिखा हुआ पाया गया है। पुलिस का मानना है कि यह टैटू उसके नाम या किसी परिजन से जुड़ा संकेत हो सकता है। इसी आधार पर अब उसकी पहचान पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


नदी किनारे लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई

घटना के बाद आसपास के इलाकों में चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है और बहाव बहुत तेज है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति पुलिया पार करने की कोशिश करे तो बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में पुलिया या नदी किनारे जाने से बचें और किसी अज्ञात व्यक्ति या लापता युवक की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।