भीलवाड़ा में 21 नवंबर को होगी सरदार 150 पदयात्रा, युवाओं में जगाई जाएगी एकता और राष्ट्र गौरव की भावना

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर माय भारत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर में सरदार@150 पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, सामाजिक जिम्मेदारी और एकता की भावना को मजबूत करना है। इसी क्रम में भीलवाड़ा जिले की पदयात्रा 21 नवंबर को आयोजित होगी।



सुखाड़िया सर्किल से शुरू होगी पदयात्रा

जिला स्तरीय अभियान इंचार्ज प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि यह पदयात्रा 21 नवंबर को सुबह सुखाड़िया सर्किल से शुरू होकर गायत्री आश्रम, परशुराम सर्किल और सूचना केंद्र चौराहा से होते हुए अम्बेडकर सर्किल तक निकाली जाएगी। यह लगभग 10 किलोमीटर की होगी। पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं को सरदार पटेल के एकता और राष्ट्र निर्माण के संदेश से जोड़ना है।

प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित अभियान

प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण” के विजन से प्रेरित है। इस पहल के तहत युवाओं को नशा मुक्ति, स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के विचार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।



राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल शुभारंभ

जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 6 अक्टूबर को माय भारत पोर्टल पर इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ किया था। इसके अंतर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और सरदार @ 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम जैसे आयोजन भी चल रहे हैं। देशभर से चुने गए 150 युवा इस कार्यक्रम की राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होंगे, जो सरदार पटेल की जन्मस्थली करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकाली जाएगी।


पदयात्रा से पहले होंगे विविध आयोजन

अभियान के तहत पदयात्रा से पहले स्कूलों और कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक जैसे आयोजन होंगे। इसके साथ नशामुक्त भारत शपथ, स्वदेशी मेला, योग शिविर, हेल्थ कैंप और स्वच्छता अभियान भी चलाए जाएंगे। पदयात्रा के दिन सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण जैसे कार्यक्रम होंगे।

पंजीकरण शुरू

भीलवाड़ा के युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनें। प्रेस वार्ता में अभियान संयोजक गोपाल तेली, सह संयोजक दीपक पराशर, यशोवर्धन सैन और माय भारत कार्यालय के कार्यक्रम सहायक जगदीश शर्मा मौजूद रहे।