विक्रम सिंह @काछोला
देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर गुरुवार को कस्बे में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और समरसता का संदेश देना रहा इस अवसर पर कस्बे में राष्ट्र एकता के नारे गूंज उठे और युवाओं में देशभक्ति का जोश देखने को मिला
कार्यक्रम की अगुवाई काछोला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रद्धा पचौरी ने की। उन्होंने उपस्थित पुलिस जवानों, अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। थाना प्रभारी पचौरी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का जो कार्य किया, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगा।

हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखना चाहिए रन फॉर यूनिटी में पुलिस जवानों,और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ के दौरान “भारत माता की जय” और “अखंड भारत अमर रहे” जैसे नारे लगाकर प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी को देश की एकता, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण सहित कस्बे के अनेक नागरिक मौजूद रहे।

























