स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ति पर कारोई पुलिस थाना  के आव्हान पर रन फोर युनिटि का आयोजन किया गया

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा  :राजकुमार गोयल
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रदेश के सभी थानों में रन फॉर यूनिटी के आयोजन का कार्यक्रम किया गया

जिसके तहत भीलवाड़ा के कारोई थाना क्षेत्र में भी इसका आयोजन किया गया

जिसमें स्थानीय विधालय के छात्र छात्राओं ने, ग्राम के व क्षेत्र से गणमान्य लोगों की उपस्थिति, ओर थाना कारोई के सभी पुलिस नोजवानो ने एक साथ मिल कर 1000 मीटर की रनवे दोड लगाई जिस पर उपस्थित लोगों ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया,

इस कार्यक्रम में गाडर माला के पत्रकार सत्यनारायण अग्रवाल ने भी अपनी भूमिका निभाई और बताया कि इस अवसर पर कारोई नगर के देवेन्द्र कुमावत ने लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर विस्तार से समझाया गया तथा आखिर में स्थानिय थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह  राठोड़ ने आवगन्तुक सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आज के समय के लिये सभी को एकता कायम रखने ओर भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया। थाने में ही सभी के अल्पाहार कि व्यवस्था की गई