*”एकता दिवस पर एकजुटता का संदेश”*
भीलवाड़ा, 31 अक्टूबर। शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, जयपुर राजस्थान सरकार द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को एकता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले में जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के आयोजन का आरम्भ प्रातः 8 बजे पुलिस लाइंस से हुआ।
इस कार्यक्रम के तहत मैराथन का आयोजन किया गया जो पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाने के पश्चात शुरू हुई। ओवर ब्रिज, अजमेर चौराहा, गायत्री आश्रम, सीमाराम जी की बावड़ी, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट से होकर पुलिस कंट्रोल रूम तक आयोजित हुआ । कार्यक्रम का उद्देश्य एकता दिवस के अवसर पर लोगों को एकजुट करना और देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देना था जो कि मैराथन में स्पष्ट रूप से नजर आया ।

मैराथन में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने एकता दिवस की शपथ दिलाई।

इस दौरान भीलवाड़ा विधायक श्री अशोक कोठारी , जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू , जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाडा, नगर विकास न्यास सचिव श्री ललित गोयल, एडिशनल एसपी श्री पारस जैन, उपखंड अधिकारी श्री अक्षत कुमार सिंह सहित विभिन्न अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।














