सरकारी कॉलेज के MBBS स्टूडेंट ने हॉस्टल में किया सुसाइड:एक घंटे पहले दोस्तों संग किया था नाश्ता, रस्सी मांगी; प्रिंसिपल बोले-पेपर बिगड़ने से परेशान था

BHILWARA
Spread the love


भरतपुर में MBBS स्टूडेंट ने हॉस्टल में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वह थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। मामला सेवर थाना इलाके के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज का शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे का है।

सुसाइड से करीब एक घंटे पहले ही स्टूडेंट ने अपने साथियों के साथ नाश्ता किया था। रस्सी भी मांगी थी। आज सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक उसका थर्ड ईयर का लास्ट पेपर था।



कॉलेज प्रिंसिपल अजय कुकरेजा का कहना है कि अलवर निवासी स्टूडेंट अविरल सैनी (23) ने पेपर खराब होने कारण फंदा लगा लिया। स्टूडेंट के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

साथी से पूछा था रस्सी है क्या
सेवर थाने के SHO सतीश भारद्वाज ने बताया- जांच में सामने आया है कि जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज के सामने ही हॉस्टल है। इसकी दूसरी मंजिल पर रूम नंबर 323 में अविरल पुत्र खयालीराम रहता था। उसने शुक्रवार सुबह 7-7:30 बजे के करीब अपने साथियों के साथ नाश्ता किया था। इस दौरान दोस्तों से उसने बातचीत भी की।



अविरल ने एक साथी से कहा था कि तुम्हारे पास रस्सी है क्या। वहीं एक अन्य साथी से कहा था कि मुझे सुबह करीब 8:55-9.00 बजे उठा देना। आज उसका लास्ट पेपर था।

खिड़की से देखा तो पंखे से लटका हुआ दिखा
SHO भारद्वाज ने बताया- जब उसके साथी उसे उठाने गए तो कमरा बंद था। खिड़की से देखा तो अविरल पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ दिखा। साथियों और वार्डन ने मिलकर गेट तोड़ा। अविरल को नीचे उतारकर आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। स्टूडेंट के कमरे को लॉक कर दिया गया है। FSL टीम को मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक तौर पर मामला सुसाइड का है।

गेट तोड़कर कमरे में गए साथी
प्रिंसिपल अजय कुकरेजा ने बताया कि अविरल अपने कमरे में सो रहा था। सुबह करीब 8:30 बजे जब उसके साथी पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था।

उन्होंने गेट खटखटाया, लेकिन अविरल ने कमरा नहीं खोला। कमरे का गेट तोड़ा तो अविरल फंदे से लटका हुआ था।

अविरल के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।