जयपुर में मुख्यमंत्री-डिप्टी सीएम ने युवाओं संग लगाई दौड़:भजनलाल बोले- 2 साल में नहीं हुआ एक भी पेपर लीक, युवाओं को मिलेंगी सरकारी और प्राइवेट नौकरी

BHILWARA
Spread the love


सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जयपुर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। गांधी सर्किल से शुरू हुई इस एकता दौड़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में युवा, छात्र और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य शामिल हुए।



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक बताते हुए कहा कि आजादी के बाद जब देश सैकड़ों रियासतों में बंटा हुआ था, तब लौहपुरुष पटेल ने अदम्य साहस और कुशल कूटनीति से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया। सरदार पटेल ने सशक्त भारत की नींव रखी थी, अब उस भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी आज के युवाओं पर है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से पहले राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं से युवा निराश थे, लेकिन पिछले दो सालों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। अब तक 91 हजार युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है



भजनलाल शर्मा ने कहा- राज्य सरकार केवल सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं है, बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया- राइजिंग राजस्थान पहल प्रदेश के युवाओं के लिए नई संभावनाएं लेकर आई हैं, जो राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं को तीन महत्वपूर्ण संकल्प दिलाए। इसमें पहला संकल्प राष्ट्रीय हित और राष्ट्र एकता को सर्वोपरि रखना। दूसरा संकल्प अखंड और सशक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाना। तीसरा संकल्प आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए समर्पित रहना था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। अगर देश के युवा इन तीन संकल्पों पर गंभीरता से अमल करें, तो आने वाला युग निश्चित रूप से भारत का होगा।