आसींद में मनाई गई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती

BHILWARA
Spread the love


आसींद । आसींद कस्बे में कांग्रेस कार्यालय पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आसींद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंभुलाल गुर्जर मेंफलियास, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गणेशलाल मेहता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।



कार्यक्रम में गोरधनलाल गुर्जर (पीसीसी सचिव), लादूलाल गुर्जर (देव सेना जिला अध्यक्ष), पार्षद राहुल अटवाल, निर्मल मेघवंशी, भेरूसिंह भाटी, गजेन्द्र खटीक, समीर मोहम्मद शेख, तेजमल रांका, दिनेश सोनी, शाकिर मोहम्मद शेख सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



नगर कांग्रेस अध्यक्ष गणेशलाल मेहता ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य में एसआईआर की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इसके तहत प्रत्येक वार्ड में मतदाताओं का वेरिफिकेशन BLO द्वारा किया जाएगा। मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, पुराने नाम हटाने और सूचियों का शुद्धिकरण किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में सभी पार्टियां अपने-अपने BLA नियुक्त करेंगी, जिनका कार्य मतदाताओं की पहचान कर सही नाम दर्ज कराना रहेगा।


ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंभुलाल गुर्जर मेंफलियास ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पंचायत राज और नगर पालिका चुनाव निकट हैं, इसलिए अभी से तैयारियां शुरू करनी होंगी। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा के साथ निष्ठा और समर्पण भावना से कार्य करेगा, उसी को पार्टी प्राथमिकता देगी। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि आगामी दोनों चुनावों में पंचायत समिति से लेकर पालिका तक कांग्रेस का बोर्ड बनाया जाए।