भीलवाड़ा। देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राजस्थान गुर्जर महासभा की ओर से पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर के आवास पर ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान गुर्जर महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष एवं उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की के जीवन से सभी को प्रेरणा लेने की कहा और सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए गुर्जर समाज को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान गुर्जर महासभा भीलवाड़ा के जिला महामंत्री एवं करेड़ा उप प्रधान सुखलाल गुर्जर ने सरदार पटेल की शिक्षा को अपनाकर सामाजिक चेतना मुहिम में जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि गुर्जर समाज सहित सर्व समाज को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन दर्शन से प्रेरित होकर आगे बढ़े।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान सरोज देवी गुर्जर, पूर्व लोक अभियोजक अधिकारी श्यामलाल गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा मांडलगढ़ तहसील अध्यक्ष शिवकुमार गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा मांडलगढ़ तहसील महामंत्री सूरजमल गुर्जर, गुर्जर छात्रावास शाहपुरा अध्यक्ष जीवराज गुर्जर, देव सेना शाहपुरा अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष चांदमल गुर्जर, सरपंच हगामीलाल गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, शिव गुर्जर, दयाशंकर गुर्जर, देवराज गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, शंभूलाल गुर्जर, श्यामलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, सुवालाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य सोहनलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच गोपाल गुर्जर, लोक अभियोजक अधिकारी रामस्वरूप गुर्जर, राजीविका संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अमित भानु जोशी, बनास बचाओ आंदोलन के संयोजक दयाराम दिव्य, नन्दलाल गुर्जर सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहे।

























