कोटा में स्कूल-बच्चों से भरी वैन पलटी, 2 की मौत:टायर फटने के कारण बोलेरो टकराई, कई स्टूडेंट उछलकर 10 फीट दूर तक गिरे

BHILWARA
Spread the love


कोटा में एक प्राइवेट स्कूल की वैन टायर फटने के कारण बोलेरो से टकराकर पलट गई। हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 10 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं।



हादसा इतना भीषण था कि कुछ बच्चे वैन के अंदर ही फंस गए। वहीं, कुछ वैन से 10 फीट दूर जाकर गिरे। एक्सीडेंट शनिवार सुबह 8 बजे जिले के इटावा में गेता रोड पर हुआ।

सभी घायलों को उपजिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से 4 गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया गया है।



टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां पलटी

इटावा डीएसपी शुभम जोशी ने बताया वैन गुमानपुरा के स्कूल ऑफ जॉय एंड हैप्पीनेस की थी। गेता रोड पर टायर फटने से वो बोलेरो से टकरा गई।


टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए। हॉस्पिटल में घायल 4th क्लास की स्टूडेंट पारुल और 10वीं में पढ़ने वाली तनु नागर की मौत हो गई। वहीं, 4 बच्चों को कोटा रेफर किया गया है।



7 की बैठने की जगह थी 12 बच्चे बैठे थे

हादसे में शामिल वैन प्राइवेट नंबर की थी और स्कूल वैन के नियमों के अनुसार नहीं ऑपरेट हो रही थी। वैन में 7 बच्चों की जगह थी, लेकिन इसमें 12 स्टूडेंट बैठे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई बच्चे वैन से करीब 10 फीट दूर जाकर गिरे। कुछ बच्चे अंदर ही फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

डीएसपी शुभम जोशी ने कहा कि वैन मालिक और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जाएगी। लापरवाही साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


5 साल में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 568 बच्चों की मौत


राजस्थान मे बीते 5 साल में अलग-अलग दुर्घटनाओं में सरकारी और निजी स्कूल के 568 बच्चों की मौत हुई है। इनमें स्कूल बस दुर्घटना, करंट लगना, डूबना, छत गिरना जैसे हादसे शामिल हैं।