जयपुर में फंदा लगाकर विवाहिता ने किया सुसाइड:पति-पत्नी के बीच हो गया था झगड़ा, गुस्से में आकर उठाया कदम, दहेज के लिए टॉर्चर करने का आरोप

BHILWARA
Spread the love


जयपुर में गृह क्लेश के चलते गुस्से में आकर विवाहिता ने सुसाइड कर लिया। पति ने पत्नी को बचाने के लिए गेट भी तोड़ा,लेकिन नाकामयाब रहा। एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने शनिवार को SMS हॉस्पिटल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस ने मृतक विवाहिता के पिता की शिकायत पर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। आरोप है कि महिला ने दहेज के लिए टॉर्चर से परेशान होकर आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाया।



खुली मजदूरी का काम करता है मृतका का पति

SHO राजेश शर्मा ने बताया कि नई दिल्ली की रहने वाली संगीता बैरवा (30) ने सुसाइड किया है। मार्च-2022 में उसकी शादी जयसिंहपुरा खोर निवासी दीपक से हुई थी। खुली मजदूरी का काम करने वाला दीपक अपनी पत्नी संगीता और डेढ़ साल की बेटी के साथ रहता था।

पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा

गुरुवार दोपहर दीपक और संगीता के बीच घरेलू बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में संगीता ने कमरे का गेट बंद कर सुसाइड के लिए फंदा लगा लिया। इस दौरान जब दीपक ने गेट का दरवाजा खटखटाया तो संगीता ने गेट नहीं खोला।

पड़ोसियों की मदद से पति ने पत्नी को फंदे से नीचे उतारा

जिसके बाद दीपक कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसा तो संगीता फंदे से लटकी मिली। उसने आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से संगीता को नीचे उतारा। तुरंत उसने अचेत हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

थानाधिकारी ने बताया कि मेडिकल सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस एसएमएस हॉस्पिटल पहुंची। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए टॉर्चर करने का आरोप

मृतका के पिता रामजीलाल का आरोप है कि शादी के बाद से ही संगीता को उसके पति और ससुराल वाले दहेज के लिए टॉर्चर कर रहे थे। दहेज प्रताड़ना के चलते संगीता ने सुसाइड किया है। मृतका के पिता ने दामाद दीपक और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।