पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा को कल की चिंता किए बिना पूरी ऑथोरिटी से राज करने की सलाह दी है। गहलोत ने कहा- पहली बार एमएलए बने और मुख्यमंत्री बन गए तो उनको तो पूरी ऑथोरिटी के साथ राज करना चाहिए। कल की चिंता नहीं करनी चाहिए, तब वह कामयाब होंगे।
उन्होंने कहा- हमारे भजनलाल पंडित हैं। वे कल की चिंता करते हैं। हम उनको कहते हैं, आप कल की चिंता मत करो। जमकर राज करो और ऑथोरिटी से राज करो तो राजस्थान का भला होगा। आप सुशासन दे पाओगे। गुड गवर्नेंस दे पाओगे तो जनता का भला होगा कि नहीं होगा। गहलोत जयपुर आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री सब काम नहीं कर सकते, भजनलाल भले आदमी हैं
स्लीपर बस हड़ताल पर अशोक गहलोत ने कहा- सरकार को चाहिए कि इन्हें बुलाकर बात करे, उनसे समझाइश करें। डेमोक्रेसी में यही होता है। हमारे समय भी यह प्रॉब्लम आई थी तो हमने बैठकर बातचीत की थी। हल निकाला और ऐसी स्ट्राइक करने की नौबत ही नहीं आई। यह तो उनकी ड्यूटी है, लेकिन इनके यह सब जिम्मेदारी निभाएं कौन समस्या यह है?
मैंने लोगों को इतना दुखी कभी नहीं देखा
गहलोत ने कहा- रेप हो रहे हैं। डकैती होना, हत्या होना यह तो आम बात हो गई है। मुख्यमंत्री को इतना बड़ा चांस मिला है। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। लोग कहते हैं कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। हम लोग शिकायत करने किसके पास जाएं? राजस्थान में मैंने लोगों को इतना दुखी होते कभी नहीं देखा, जितने पंडित भजनलाल के शासन में हो रहे हैं।
एनडीए के यही हाल रहे तो डेमोक्रेसी नाम की रह जाएगी
गहलोत ने कहा- देश में हालात खतरनाक हैं। महाराष्ट्र में आपने देखा होगा। वहां किस तरह गड़बड़ी हुई। महाराष्ट्र में मोदी का ही जादू चलता तो लोकसभा चुनाव में चलना चाहिए था। लोकसभा में तो चला नहीं और विधानसभा चुनावों में एकतरफा जीत गए। लोकसभा में जादू नहीं चला तो महाराष्ट्र विधानसभा में उनका जादू कैसे चल सकता है?
आप अंदाज लगाइए, किस प्रकार वहां तोड़फोड़ हुई होगी। किस प्रकार धनबल का प्रयोग हुआ होगा। कोई कल्पना नहीं कर सकता। मैं तो वहां पर था, जो धनबल और पैसा वहां पर बंट रहा था। डेमोक्रेसी कहां जा रही है? अगर एनडीए के यही धंधे रहे तो देश के सामने बहुत बड़े खतरे होंगे, डेमोक्रेसी बचेगी या नहीं बचेगी या डेमोक्रेसी नाम की रहेगी अलग बात है।

चुनाव आयोग का रवैया तानाशाहीपूर्ण, चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि कोई शिकायत करे तो उसकी जांच करवाए
गहलोत ने कहा- चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि कोई शिकायत करे तो उसकी जांच करे। शिकायत झूठी हो या सच्ची हो, क्या पता पहले? आपकी ड्यूटी है कि निष्पक्ष जांच करवाएं। आपको कुछ नहीं कहना है, जांच करवाते नहीं और शिकायत करने वाले से ही सवाल जवाब कर रहे हो। बुरा भला कर रहे हो। यह क्या हो रहा है? यह देशवासियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए














