बिजौलिया (सुखपुरा)।
सुखपुरा गांव में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब पैसों का लेन-देन अचानक खूनी टकराव में बदल गया।
गांव की सार्वजनिक पानी की टंकी के पास हुई इस वारदात में भतीजे मुकेश यादव ने अपने चाचा नानूराम यादव पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान नानूराम ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन तलवार उनकी हथेली को चीरती चली गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
परिजनों ने लहूलुहान नानूराम को तत्काल बिजौलिया उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों रिश्तेदारों के बीच पुराने समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था, जो अब हिंसक झगड़े में बदल गया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मुकेश यादव मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है
जानकारी में आने आया है कि दोनों ही रिश्तेदार पत्थर तराशी के कार्य में जुड़े हुए हैं और सुखपुरा में ही रहते है
