बिजौलिया में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को धमकी, गाली-गलौच व राजकार्य में बाधा का आरोप, मामला दर्ज

BHILWARA
Spread the love

बिजौलिया : कस्बे में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) हेमेन्द्र नावर ने राजकार्य में बाधा, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी को लेकर दो व्यक्तियों के विरुद्ध बिजौलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकाया वसूली अभियान के दौरान सामने आई है।

कनिष्ठ अभियंता हेमेन्द्र नावर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के निर्देशानुसार 16 से 18 जुलाई तक विशेष अभियान के तहत बकाया बिल वसूली एवं कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 16 जुलाई को शाम करीब 4 बजे टेक्नीशियन राकेश बैरवा द्वारा मैसर्स सांवरिया, प्रोपराइटर दिव्या (पत्नी हिमांशु) के नाम पंजीकृत विद्युत कनेक्शन को ₹14,485 की बकाया राशि के चलते काटा गया।

👇 वीडियो देखे 👇

रिपोर्ट के अनुसार, कनेक्शन काटने के तुरंत बाद हिमांशु ने टेक्नीशियन को फोन कर धमकाया और कनेक्शन पुनः जोड़ने का दबाव बनाया। टेक्नीशियन द्वारा नियमानुसार बिल व आरसी फीस जमा कराने की बात कहने पर हिमांशु ने स्वयं जेईएन हेमेन्द्र नावर को फोन कर कहा, “तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरा कनेक्शन काटने की, तुझे झूठे केस में फंसा दूंगा और बिजौलिया में काम नहीं करने दूंगा।”

इतना ही नहीं, फोन काटने के कुछ ही समय बाद हिमांशु के पिता ऋतुराज ने भी जेईएन को फोन कर मां-बहन की गालियां दी और जान से मारने व हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी। रिपोर्ट के अनुसार, इससे जेईएन और विभागीय कर्मचारी भयभीत हैं और अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहे।

हेमेन्द्र नावर ने अपनी रिपोर्ट में दोनों आरोपियों से जान का खतरा बताया है और लोकसेवक का अपमान, राजकार्य में बाधा, गाली-गलौच व धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया की कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

घटना के विरोध में बिजौलिया, मांडलगढ़ और बीगोद के समस्त जेईएन एवं तकनीकी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है। इस आंदोलन को जिलेभर के विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का भी समर्थन मिला है। कर्मचारियों ने आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।