जोधपुर। राजस्थान के फलोदी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा में शनिवार शाम भारतमाला हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कोलायत से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रेवलर खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और अंदर बैठे यात्री बुरी तरह फंस गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

⸻
दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, टेंपो ट्रेवलर में सवार सभी यात्री जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे और कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम में दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। रास्ते में जब वाहन मतोड़ा थाना क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी सामने खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
⸻
शाम 6:30 बजे हुआ हादसा
मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि हादसा शाम करीब 6.30 बजे भारतमाला हाईवे पर हुआ। सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ा था, जिसमें पीछे से तेज रफ्तार टेंपो ट्रेवलर घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्री मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शवों और घायलों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।

⸻
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सारण के अनुसार, सड़क किनारे ढाबों के पास कुछ ट्रक खड़े थे। टेंपो ट्रेवलर अपनी लेन में चल रही थी और आगे चल रहे एक ट्रक को तीसरी लेन से ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से टेंपो सीधे जा टकराई।
⸻
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी
टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेवलर को हटवाया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे करीब एक घंटे बाद खोला जा सका।
⸻
मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दी जा रही है।
