बिजोलिया। क्षेत्र में वाहन बैटरी चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने शक्करगढ़ चौराहे पर खड़े दो लोडरों से बैटरियां चोरी कर लीं। पीड़ित रामस्वरूप पुत्र परमानंद शर्मा ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रामस्वरूप ने बताया कि बीती रात उसके दोनों लोडर चौराहे पर खड़े थे, तभी अज्ञात चोरों ने वाहनों में लगी बैटरियां निकाल लीं। घटना का पता सुबह वाहन चालू करने के दौरान चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि बीते दो माह से क्षेत्र में बैटरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है, जो वाहनों को निशाना बना रहा है। इससे पहले रोडवेज बस स्टैंड के पास खड़ी एक क्रूजर गाड़ी से भी बैटरियां चोरी हो चुकी हैं। पुलिस अब इन वारदातों के बीच संबंध तलाशने में जुटी है।
