करेड़ा थाना क्षेत्र के नागा का बाड़िया गांव में देर रात एक पोते ने अपने दादा की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान मोहन बागरिया के रूप में हुई है।
आरोपियों ने कुल्हाड़ी से किया हमला
पुलिस ने बताया कि प्रेम बागरिया ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि देर रात करीब 9 बजे जब वह अपने घर पर खाना खा रहे थे, तभी नागा का बाड़िया निवासी श्रवण बागरिया, हीरु बागरिया और शारदा बागरिया हथियारों के साथ उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने बिना किसी कारण प्रेम बागरिया पर कुल्हाड़ी, लाठियों और मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़े।

आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और लाठियों से पीटा
जब उनके पिता मोहनलाल बागरिया बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी श्रवण बागरिया मोहनलाल को घसीटकर अपने घर ले गया। वहां उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बुरी तरह पीटा गया और कुल्हाड़ी से सिर पर दो-तीन वार किए गए। गंभीर चोटों के कारण मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कर रही अपराधियों की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही करेड़ा थानाधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
