Rajasthan Road Accident:तीन दोस्तों की एक साथ मौत ने पूरे चिड़ावा कस्बे को गमगीन कर दिया। जो कल तक साथ बैठकर हंस रहे थे, आज तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। हर आंख नम, हर गली में सन्नाटा पसरा है।
Kota News: कोटा के मंडावरा एक्सप्रेस हाईवे पर सुबह-सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें 1 युवक की मौत हो गई। दरअसल टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार लोडिंग टेंपो बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े वाहन से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और उसका सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में 1 की मौत
हादसे में UP निवासी शब्बीर की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ वाहन में सवार शनीफ पुत्र मोहम्मद हनीफ गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों एक्सप्रेस हाईवे से लबान की ओर जा रहे थे कि अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही बूढ़ादीत थाना के एएसआई सुनील शर्मा मय जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल शनीफ को सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक शब्बीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस जांच शुरू
स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार हादसे का मुख्य कारण लोडिंग टेंपो की तेज रफ्तार से संतुलन बिगड़ना हो सकता है। हालांकि बूढ़ादीत थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के बाद हादसे के कारणों का पता लग पाएगा।
