बिजौलिया। छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य पूज्य झूलेलाल भगवान के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पूरे सिंधी समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को बिजौलिया कस्बे के सिंधी समाजजनों ने एकजुट होकर विरोध जताया और उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन में समाज के प्रतिनिधियों ने लिखा कि अमित बघेल ने 26 अक्टूबर को मीडिया से बातचीत के दौरान भगवान झूलेलाल के प्रति अपमानजनक एवं असंवेदनशील टिप्पणियां की थीं, जिससे देशभर के सिंधी समाज की धार्मिक भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं। समाजजनों का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियां धार्मिक सौहार्द को आघात पहुंचाने वाली हैं और इन्हें किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि पूज्य झूलेलाल भगवान सिंधी समाज के इष्टदेव और आस्था के प्रतीक हैं। उनके प्रति असम्मानजनक भाषा का प्रयोग पूरे समाज का अपमान है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार आरोपी नेता के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी धर्म या देवी-देवता के प्रति इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करने का दुस्साहस न करे।
समाज के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में सिंधी समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। इस दौरान मोहन लुधानी, किशोर, इंद्र देवानी, भरत , राजू, संजय , मोहित सहित सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे ।
